उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शामली में एक करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ पांच गिरफ्तार - crime in up

जिले की झिंझाना थाना पुलिस ने गुरुवार को पंजाब से यूपी लाए जा रहे मादक पदार्थ से भरे ट्रक​ को पकड़ा. एसपी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपी काफी दिनों से मादक पदार्थ की तस्करी कई राज्यों में कर रहे थे.

शामली में एक करोड़ की कीमत के नशीले पदार्थ के साथ पांच गिरफ्तार

By

Published : May 17, 2019, 5:24 PM IST

शामली: जिले की झिंझाना थाना पुलिस ने गुरुवार को पंजाब से यूपी लाए जा रहे मादक पदार्थ से भरे ट्रक​ को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इसकी बाजार में कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है. वहीं इस मामले में पुलिस ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक बरामद मादक पदार्थ यूपी के अलावा हरियाणा और राजस्थान में सप्लाई करने वाले थे.

पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया.

पुलिस खंगाल रही अपराधियों का इतिहास

  • गुरुवार को शामली जनपद की झिंझाना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पंजाब से आ रहे अवैध रूप से मादक पदार्थ के ट्रक को पकड़ा है.
  • पुलिस ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
  • बरामद मादक पदार्थ एक करोड़ से अधिक कीमत का है.
  • पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी काफी दिनों से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे.
  • पकड़े गए आरोपी हरियाणा, यूपी, राजस्थान में मादक पदार्थ की तस्करी का काम काफी दिनों से कर रहे थे.

पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बरामद मादक पदार्थ एक करोड़ से अधिक कीमत का है और यूपी में यह अभी तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की गई है. पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

अजय कुमार, एसपी

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details