वाराणसी:लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव ने एक्जिट पोल पर सवाल खड़ा किया है. यही नहीं उन्होंने इसके पीछे सत्ता पक्ष की साजिश भी बताया है. शालिनी यादव की माने तो ऐक्जिट पोल वही दिखाते हैं जो दिखाने के लिए उनपर दबाव डाला जाता है. शालिनी यादव ने कहा कि वो वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराकर बड़ी जीत हासिल करने जा रहीं हैं. काशी की जनता ने उन्हें खूब समर्थन दिया है.
एग्जिट पोल वही दिखाते हैं, जो दिखाने के लिए उन पर दबाव डाला जाता है: शालिनी यादव - गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव
लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव ने एक्जिट पोल पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि वो वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराकर बड़ी जीत हासिल करने जा रहीं हैं. काशी की जनता ने उन्हें खूब समर्थन दिया है.
शालिनी यादव
शालिनी यादव ने कहा-
- जीत महागठबंधन की होगी.
- जिस तरह का रिस्पॉन्स काशी की जनता से गठबंधन को मिला शायद ही किसी नेता को इस चुनाव में मिला होगा.
- एग्जिट पोल वही दिखाते हैं जो दिखाने के लिए उन पर दबाव डाला जाता है.
- एग्जिट पोल पर भरोसा करना सही नहीं होगा.
- महागठबंधन इस साल सबसे ऊपर रहेगा.
- इस लोकसभा चुनाव में जीत सपा, बसपा और रालोद के साथ की होगी.
''2019 के लोकसभा चुनाव खत्म होते ही प्रत्याशियों को इंतजार है तो बस 23 मई का जब उनकी किस्मत का फैसला उनके सामने होगा. ''