उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बहराइच: शादी में सिलेंडर ब्लास्ट से मां-बेटी की मौत, 17 घर जलकर राख

जिले के थाना कोतवाली मूर्तियां क्षेत्र के गांव सलारपुर में शादी समारोह के दौरान लोगों की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब सिलेंडर में आग लगने से मां-बेटी की मौत हो गई. वहीं आग ने 17 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर आई दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

सिलेंडर में आग लगने से मां-बेटी की जलकर मौत.

By

Published : May 8, 2019, 11:31 PM IST

बहराइच: जिले के थाना कोतवाली मूर्तियां क्षेत्र के गांव सलारपुर में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं. जब खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई और आग की चपेट में आने से मां-बेटी की जलकर मौत हो गई. वहीं आग ने धीरे-धीरे भयंकर रूप धारण कर लिया और आग की चपेट में आने से 17 घर जलकर राख हो गए. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस और एसएसबी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतना भयंकर रूप धारण कर चुकी थी कि पुलिस को पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के गुलरिया नगर पालिका से दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा. तब कहीं जाकर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

सिलेंडर में आग लगने से मां-बेटी की जलकर मौत.

जानिए कैसे लगी सिलेंडर में आग

  • जिले की कोतवाली मूर्तियां क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी लक्ष्मण राजभर की बेटी की शादी थी.
  • बारातियों के लिए खाना बनाते समय किन्हीं कारणों से सिलेंडर में आग लग गई.
  • सिलेंडर में विस्फोट होने से आग बेकाबू हो गई और उसने गांव के 17 घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
  • गांव के निवासी सुरेश की पत्नी मुन्नी देवी और बेटी करिश्मा जलती हुई छत पर गिर गईं, जिससे दोनों की जलकर मौत हो गई.
  • वहीं लोगों ने बताया कि सिलेंडर फटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भयावह थी कि ग्रामीणों के उसे बुझाने में हाथ-पांव फूल गए.
  • हादसे की सूचना पर पुलिस और एसएसबी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे.
  • पुलिस ने पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के गुलरिया नगर पालिका से अग्निशमन दल को बुलाया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details