उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चित्रकूट: कोरोना पॉजिटिव के सात नए मामले आए सामने, एक्टिव केस 11

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में कोरोना वायरस पॉजिटिव के सात नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 पहुंच गई है. वहीं कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस की संख्या 11 हो गई है. एक बुजुर्ग की मौत के बाद सोमवार को उसका कोरोना जांच के लिए सैंपल लैब भेजा गया है.

covid-19 case
seven corona positive patient

By

Published : May 27, 2020, 8:36 AM IST

चित्रकूट: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े बढ़ने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा है. 7 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब कुल संक्रिमितों की संख्या 27 पहुंच गई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 11 है. वहीं एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसका सैंपल सोमवार को कोरोना जांच के लिए लैब भेजा गया है.

कोरोना के एक्टिव केस
जनपद में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. जिले के अलग-अलग तीन जगहों से प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं, जोकि बरद्वारा में 5, कलवारा में 1, मऊ क्षेत्र में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिन्हित कर स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. अभी तक कुल मरीजों की संख्या 27 हो चुकी है, जिसमें एक की कोरोना से मौत हो चुकी है.

बुजुर्ग की मौत
रैपुरा थानांतर्गत बघवारा गांव में एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गई. बुज़ुर्ग के 2 बेटे 7 दिन पूर्व महाराष्ट्र के पुणे से अपने गांव बघवारा आए थे.संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने शव समेत परिजनों को टीम भेज सैंपल के लिए मुख्यालय बुलवाया. स्वास्थ विभाग बुजुर्ग की मौत को कोरोना से संक्रमित हो कर देख रहा है, लेकिन रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details