भदोहीःप्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को कोरोना के सात और पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद प्रशासन ने संक्रमितों को मंडलीय कोविड-19 केयर सेंटर मिर्जापुर में भर्ती कराया.
भदोही में कोरोना के 7 नए पॉजिटिव मामले, प्रशासन में मचा हड़कंप - कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में गुरुवार को कोरोना के सात नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 31 हो गई है.
एक्टिव मामलों की संख्या 31
बड़ी संख्या में गैर राज्यों से प्रवासी मजदूरों के आने के कारण जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे जनपद आरेंज जोन से रेड जोन की तरफ बढ़ रहा है. गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कोरोना के 7 और मामले सामने आए हैं. मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने संक्रमितों के गांव को सील कर संक्रमितों को मंडलीय कोविड-19 केयर सेंटर मिर्जापुर भेज दिया.
बता दें कि सात और मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है, जिसमें से तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है और तीन लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब एक्टिव मामलों की संख्या 31 है.