आजमगढ़:जिले में दलित लड़कियों के साथ छेड़खानी और मारपीट के मामले में सीएम योगी के संज्ञान लेने के बाद पुलिस एक्शन में आई है. इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत 25-25 हजार के फरार 7 इनामी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूर्व में 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
सात इनामी आरोपी गिरफ्तार
ट्यूबेल पर रोज पानी लेने जा रही दलित लड़कियों के साथ वहां मौजूद एक समुदाय के लड़के छेड़खानी करते थे. इस छेड़खानी का विरोध करने पर लड़कों ने लड़कियों के साथ उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी की, जिसके बाद मामला थाने पंहुचा. थाने में कार्रवाई करके आरोपियों को छोड़ दिया गया था. वहीं जौनपुर की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने दलितों पर हमले को गंभीरता से लिया है, जिसके बाद एसपी को भी इस मामले में तलब किया गया.