उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बुलंदशहर में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारिता संगोष्ठी का हुआ आयोजन - बुलंदशहर खबर

यूपी के बुलंदशहर के गुलावठी नगर में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिले के वरिष्ठ और युवा पत्रकारों के द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में "पत्रकारिता कल ,आज और कल" विषय पर विस्तार से चर्चा की.

etv bharat
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

By

Published : May 30, 2020, 9:08 PM IST

बुलंदशहर: हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर गुलावठी नगर में जिले के वरिष्ठ और युवा पत्रकारों के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. संगोष्ठी में "पत्रकारिता कल ,आज और कल" विषय पर विस्तार से चर्चा की.

आज हिंदी पत्रकारिता दिवस है. बुलंदशहर के गुलावठी नगर में इस मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में नगर के सभी मुख्य पत्रकार जहां उपस्थित रहे, वहीं बुलंदशहर से भी कुछ पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था. सभी ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और पत्रकारिता के बदलते परिवेश पर चर्चा की गई.

इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार पीएम गोविल नरेश तायल और देवेंद्र अग्रवाल व जगतपाल सिंह ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर युवा पत्रकारों का हौसला अफजाई की. पत्रकारिता के पिछले पांच दशक में बदलते स्वरूप पर चर्चा की. इस दौरान सीनियर पत्रकार पीएन गोविल ने मीडियाबन्धुओं को सम्बोधित करते हुए खबरों में हिंदी भाषा के अधिकाधिक उपयोग के बारे में व भाषा के बारे में विस्तृत चर्चा की.

इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: संदिग्ध हालत में महिला की मौत

जिले के जानेमाने वयोवृद्ध पत्रकार देवेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. ऐसे में जब देश में अब न्यूजपेपर के अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद अब जमाने की रफ्तार के साथ सोशल मीडिया ने भी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर लिया है ऐसे में युवाओं के लिए इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details