बस्ती: हरैया तहसील में चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन नए-नए तरीके अपना रहा है. इसी क्रम में प्रशासन ने नवयुवकों की रुचि को देखते हुए सेल्फी प्वाइंट बनाया है. तहसील के नवयुवक इसका आनंद ले रहे हैं. साथ ही सेल्फी लेकर अपने फेसबुक पर लगा भी रहे हैं.
बस्ती : मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए अपनाया ये तरीका - selfie point created to inspire voters for vote in basti
बस्ती प्रशासन ने नवयुवकों को मतदान की ओर प्रेरित करने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. हरैया तहसील में नवयुवकों की रुचि को देखते हुए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. इससे लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
यह प्रशासन की तरफ से एक अच्छी पहल है. इसके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं हरैया तहसील परिसर में वीवीपैट के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने और उसके बाद जांच करने की जानकारी भी दी जा रही है.
एसडीएम हरैया शिवप्रताप शुक्ला ने बताया कि मतदान के लिए लोगों को जागरूक करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि खतौनी पर भी मोहर लगाकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा हैं.