हापुड़: शहर कोतवाली क्षेत्र में कैश वैन के सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. दरअसल वैन कैश लेकर एटीएम में डालने जा रही थी और वैन में कैशियर समेत दो सुरक्षा गार्ड सवार थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
हापुड़: एटीएम में कैश डालने जा रही वैन के गार्ड सुरक्षा गार्ड को लगी गोली, मौत
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कैश वैन के सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कैश वैन गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई.
जानें पूरा मामला
- गांव अछेजा के पास कैश वैन के सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई.
- कैश वैन पिलखुवा के एक बैंक से कैश लेकर एटीएम में डालने जा रही थी.
- आनन-फानन में गार्ड को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
भाई रोज की तरह ड्यूटी पर आए थे, अचानक गोली लगने से उनकी मौत हो गई. गोली कैसी लगी है ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
-राजीव कुमार, मृतक का भाई