उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रयागराज: लोक सेवा आयोग के सचिव को मिला धमकी भरा ख़त

प्रयागराज में लोकसेवा आयोग में धमकी भरी गुमनाम चिट्ठी मिली है. इस पत्र के जरिए लोकसेवा आयोग के सचिव को धमकी दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

प्रयागराज लोकसेवा आयोग.
प्रयागराज लोकसेवा आयोग.

By

Published : Nov 7, 2020, 2:19 PM IST

प्रयागराज :संगम नगरी स्थित लोकसेवा आयोग में धमकी भरी गुमनाम चिट्ठी मिलने से हड़कंप मच गया. अध्यक्ष और सचिव के नाम से मिले इस पत्र में 2018 की PCS परीक्षा का रिजल्ट दोबारा घोषित किए जाने की धमकी दी गई है.

गुमनाम पत्र में लिखा गया है कि पीसीएस 2018 परिणाम को दोबारा नहीं घोषित किया गया तो भयावह परिणाम भुगतने को तैयार रहें. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. धमकी भरा खत मिलने पर अध्यक्ष और सचिव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने चिट्ठी के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि लोकसेवा अयोग में धमकी भरा चिट्ठी भेजने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है. साथ इसकी जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details