मऊ:कोविड-19 के संक्रमण के चलते जिला प्रशासन लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने में जुटा है. ऐसे में कोई भी कर्मचारी लापरवाही कर रहा है तो उस पर कार्रवाई करने से अधिकारी परहेज नहीं कर रहे हैं. इसी के तहत फातिमा स्कूल मऊ क्वारंटाइन सेंटर पर शराब पीकर नशे में ड्यूटी करना सामयिक संग्रह अमीन को महंगा पड़ गया. एसडीएम सदर अतुल वत्स ने तत्काल प्रभाव से सामयिक संग्रह अमीन की सेवा समाप्त कर दी और ब्लैक लिस्टेड करने की संस्तुति की.
जाने पूरा मामला
मामला फातिमा स्कूल के क्वारन्टाइन सेंटर का है. यहां कोपागंज विकास खंड के काछीकला निवासी सामयिक संग्रह अमीन रामचंद्र राम की नाइट ड्यूटी लगाई गई थी. इसी बीच स्थानीय लोगों ने एसडीएम सदर से अमीन के खिलाफ शिकायत की. स्थानीय लोगों का आरोप था कि अमीन शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी करता है.