उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मऊ: SDM ने अमीन की सेवा की समाप्त, शराब पीकर करता था ड्यूटी - मऊ समाचार

यूपी के मऊ में एसडीएम ने अमीन की सेवा समाप्त कर दी है. दरअसल स्थानीय लोगों ने अमीन पर शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगाया था. प्रशासन की जांच में यह आरोप सही पाया गया.

mau news
एसडीएम ने अमीन की सेवा समाप्त की

By

Published : Jun 24, 2020, 5:27 PM IST

मऊ:कोविड-19 के संक्रमण के चलते जिला प्रशासन लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने में जुटा है. ऐसे में कोई भी कर्मचारी लापरवाही कर रहा है तो उस पर कार्रवाई करने से अधिकारी परहेज नहीं कर रहे हैं. इसी के तहत फातिमा स्कूल मऊ क्वारंटाइन सेंटर पर शराब पीकर नशे में ड्यूटी करना सामयिक संग्रह अमीन को महंगा पड़ गया. एसडीएम सदर अतुल वत्स ने तत्काल प्रभाव से सामयिक संग्रह अमीन की सेवा समाप्त कर दी और ब्लैक लिस्टेड करने की संस्तुति की.

जाने पूरा मामला
मामला फातिमा स्कूल के क्वारन्टाइन सेंटर का है. यहां कोपागंज विकास खंड के काछीकला निवासी सामयिक संग्रह अमीन रामचंद्र राम की नाइट ड्यूटी लगाई गई थी. इसी बीच स्थानीय लोगों ने एसडीएम सदर से अमीन के खिलाफ शिकायत की. स्थानीय लोगों का आरोप था कि अमीन शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी करता है.

नशे में धुत पाया गया अमीन
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अतुल वत्स ने तहसीलदार सदर और नायब तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए. दोनों अफसरों की संयुक्त टीम 29 मई को क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंची तो समस्त कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित थे. इस दौरान संग्रह अमीन नशे में धुत पाए गए.

एसडीएम ने की तत्काल कार्रवाई
इस पर टीम ने जिला अस्पताल ले जाकर इनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में अल्कोहल के सेवन का जिक्र किया. इसके बाद एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए अमीन की सेवा समाप्त कर दी. साथ ही ब्लैक लिस्टेड किए जाने की संस्तुति कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details