उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महोबाः घटतौली की शिकायत पर एसडीएम और बाट माप अधिकारी ने की कार्रवाई - बाट माप अधिकारी

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में लोहा व्यापारी द्वारा घटतौली किए जाने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसके इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे को सील कर दिया.

 Iron merchants doing Ghatauli
लोहा व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : May 28, 2020, 8:13 PM IST

महोबाःएक ओर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर जिले के कुछ व्यापारी घटतौली कर ग्राहकों की जेब में खुलेआम डाका डाल रहे हैं. ऐसे में घटतौली की शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी व बाट माप अधिकारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.

लोहा व्यापारी कर रहे घटतौली
मामला जिला मुख्यालय के बाईपास रोड स्थित आदर्श लोहा भंडार का है, जहां थोक एवं फुटकर लोहे का व्यापार किया जाता है. यहां एक व्यक्ति ने 10 कुंटल सरिया लिया था, जिसकी उसने दूसरी दुकान में तौल कराई. दोबारा तौल कराने पर सरिया की मात्रा कम निकली. मामले की शिकायत युवक ने एसडीएम सदर से की, जिस पर एसडीएम और बाट माप विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाए जाने पर दुकान की इलेक्ट्रॉनिक कांटे को सीज कर दिया.

एसडीएम की इस कार्रवाई से घटतौली करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद भी दुकान पहुंच कर व्यापारी का पक्ष लेने लगे और मीडिया से भिड़ गए.

माप अधिकारी चरण सिंह महान ने बताया कि, दुकानदार की शिकायत प्राप्त हुई थी कि इनकी तौल सही नहीं हो रही थी. मौके पर पहुंच कर देखा तो तौल तीन सौ ग्राम अधिक पाई गई है. काटे को सील कर दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details