महोबाःएक ओर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर जिले के कुछ व्यापारी घटतौली कर ग्राहकों की जेब में खुलेआम डाका डाल रहे हैं. ऐसे में घटतौली की शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी व बाट माप अधिकारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.
लोहा व्यापारी कर रहे घटतौली
मामला जिला मुख्यालय के बाईपास रोड स्थित आदर्श लोहा भंडार का है, जहां थोक एवं फुटकर लोहे का व्यापार किया जाता है. यहां एक व्यक्ति ने 10 कुंटल सरिया लिया था, जिसकी उसने दूसरी दुकान में तौल कराई. दोबारा तौल कराने पर सरिया की मात्रा कम निकली. मामले की शिकायत युवक ने एसडीएम सदर से की, जिस पर एसडीएम और बाट माप विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाए जाने पर दुकान की इलेक्ट्रॉनिक कांटे को सीज कर दिया.