कानपुर: जिले के बिल्हौर ब्लॉक की डोरवा जमौली ग्राम सभा में तैनात लेखपाल बीरबली को उपजिलाधिकारी बिल्हौर मीनू राणा ने निलंबित कर दिया. मामला डोरवा जमौली ग्राम सभा में चकमार्ग खुलवाने का है. वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर विगत दिनों लेखपाल पहुंचे थे, जहां कब्जाधारकों द्वारा घूस लेकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया. नाराज लेखपाल ने इस पर गाली दे दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
उपजिलाधिकारी से की थी शिकायत