सहारनपुर: जिले के देवबंद नगर में मेडिकल स्टोरों पर एसडीएम और ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की. एसडीएम और ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान कुछ खामियां मिलने के कारण कई मेडिकल स्टोर्स को बंद करा दिया गया.
सहारनपुर : SDM और ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोरों पर की छापेमारी - एसडीएम और ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एसडीएम और ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की. इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा.
इस दौरान एसडीएम ने बताया कि एमबीडी चौक पर कुछ मेडिकल स्टोर की दुकान चेक की गई. निरीक्षण के दौरान पता चला कि कई दुकानों पर वह आदमी नहीं मिले, जिनके नाम पर लाइसेंस है और दुकानों पर डिस्प्ले भी नहीं था. वहीं उपजिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि मेडिकल की दुकानों पर जो भी बिक्री की जाएगी शत प्रतिशत कैश मेमो के माध्यम से ही की जाएगी. इसमें दुकानदार उन नियमों को फॉलो नहीं कर रहे और कैश मेमो भी नहीं काट रहे हैं, जिसको लेकर आज यह कार्रवाई की गई.