प्रयागराज : प्रकृति में लगातार हो रहे बदलाव व गर्मी से जैव विविधता पर बुरा प्रभाव पड़ा है. साथ ही साथ ग्लोबल वार्मिंग से छोटे जीवों को तो खतरा हुआ ही है, सामान्य जन पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है. यह बातें सोमवार को प्रयागराज में दो दिवसीय ग्लोबल वार्मिंग बायो डायवर्सिटी को लेकर के हुए राष्ट्रीय सेमिनार में वैज्ञानिकों ने कही. उन्होंने कहा कि समय रहते अगर इसके प्रभाव को रोका नहीं गया तो आने वाली पीढ़ी को हम जवाब देने लायक नहीं रहेंगे.
विज्ञान परिषद में आयोजित हुए राष्ट्रीय सेमिनार में देश के कोने-कोने से आए शिक्षाविद विद्यार्थी, शोधकर्ता वैज्ञानिक ने अपनी शोध पत्रों को प्रस्तुत किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए आईसीएआर के वैज्ञानिक उमेश चंद्रा ने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग का खतरा एक बहुत बड़ी चुनौती है. इस के बढ़ते प्रभाव के चलते प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है. बगैर देरी किए अब इसे संतुलित करने की जरूरत है. नहीं तो आने वाले समय में धरती से बहुत सी प्रजातियां विलुप्त होती जाएंगी.