उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ में कक्षा 12 तक के स्कूल सुबह 7 से 11 बजे तक चलेंगे - lucknow news

Breaking News

By

Published : May 8, 2019, 7:50 PM IST

Updated : May 10, 2019, 8:01 PM IST

2019-05-08 19:43:53

गर्मी को देखते हुए डीआईओएस ने दिए निर्देश

लखनऊ: जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया. गर्मी की इस तीव्रता को देखते हुए डीआईओएस ने स्कूलों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं. अब कक्षा 12 तक के स्कूल सुबह 7 से 11 बजे तक ही चलेंगे. राजधानी के सभी स्कूलों को यह निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि 10 मई से नया स्कूल टाइम लागू होगा.

अब राजधानी लखनऊ के कक्षा 12 तक के सभी स्कूल सुबह 7 से 11 बजे तक ही चलेंगे. गर्मी को देखते हुए डीआईओएस ने निर्देश दिए हैं. राजधानी के सभी स्कूलों के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. डीआईओएस ने कहा कि 10 मई से नया स्कूल टाइम लागू होगा. राजधानी में भीषण गर्मी को देखते हुए यह निर्देश दिए गए हैं.

इससे पहले 29 अप्रैल को डीएम ने स्कूलों के समय को लेकर दिशा निर्देश जारी किए थे. नए आदेश के अनुसार कक्षा 10 तक के सरकारी विद्यालय दोपहर 12 बजे तक बंद होते थे. सरकारी विद्यालयों में कक्षा 10 तक का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक था. वहीं कक्षा 11 और 12 का समय दोपहर 1 बजे तक रखा गया था.

Last Updated : May 10, 2019, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details