बलरामपुर: जिले में सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन करवाना है और सभी बच्चों को शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराना है. इस रैली में तकरीबन 4 दर्जन स्कूलों के बच्चे शामिल हुए, जिसे सदर विधायक पलटूराम और गैंसड़ी विधायक शैलेंद्र प्रताप सिंह 'शैलू' ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल सैकड़ों बच्चों ने अपने अध्यापकों के साथ मिलकर अपने उम्र के सभी बच्चों को स्कूल आने और पढ़ाई करने का आह्वान किया.
बलरामपुर: 'स्कूल चलो अभियान' के तहत स्कूली बच्चों ने निकली जागरूकता रैली - बलरामपुर की खबर
शत-प्रतिशत नामांकन के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया गया. जिसमें चार दर्जन स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस रैली में सदर विधायक के साथ-साथ गैंसड़ी के विधायक भी शामिल हुए.
बलरामपुर में किया गया रैली का आयोजन
विधायक ने किया रैली को संबोधित
- कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विधायक ने कहा कि, हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है.
- शासन से मिलने वाली समस्त सुविधाओं पर समान रूप से सबका हक है.
- गैंसड़ी के विधायक शैलेंद्र प्रताप सिंह शैलू का कहना है कि केरल की साक्षरता दर 97 फीसद है.
- हमारी प्रदेश सरकार भी चाहती है कि हमारे प्रदेश की साक्षरता दर बढ़े.
- इस काम में जनमानस का योगदान अत्यंत आवश्यक है.
- कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए.
- सभी बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराया जाए,
- उनका ठहराव भी सुनिश्चित किया जाए.
बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि शासन से परिषदीय विद्यालयों में दी जाने वाली सुविधाएं निशुल्क यूनिफॉर्म, मोजा जूता, बैग, और पाठ्य पुस्तकें सभी बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.