महोबा: सदर कोतवाली क्षेत्र के बजरंग चौक में मंगलवार सुबह संदीप मेमोरियल पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर आ रही थी. इस दौरान अचानक बस का संतुलन बिगड़ जाने से बस पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना तेज था कि बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह टूट गया. इस हादसे में सभी बच्चे-बाल बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया.
महोबा: पेड़ से टकराई स्कूल बस, कई बच्चे घायल - महोबा न्यूज
महोबा जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![महोबा: पेड़ से टकराई स्कूल बस, कई बच्चे घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3016223-thumbnail-3x2-bus.bmp)
महोबा में हादसा
जानकारी देते डॉ रोहित सोनकर.
हालांकि आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल के डॉ रोहित सोनकर ने बताया कि आधा दर्जन स्कूल के बच्चे आए थे जिनमें से एक बच्चे को ज्यादा चोट थी, जिसको भर्ती करके इलाज किया जा रहा है.