उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महराजगंज: मनरेगा में धांधली, सेक्रेटरी सहित 3 निलंबित, 4 कर्मचारी बर्खास्त - मनरेगा कार्य

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक के तीन गांवों में बिना काम कराए भुगतान व अनियमित तरीके से काम कराने पर एक ग्राम पंचायत सचिव और दो ग्राम विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. वहीं गांवों के प्रधानों पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही चार कर्मियों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है.

mnrega work.
मनरोगा कार्य में धांधली.

By

Published : Jun 11, 2020, 4:29 AM IST

महराजगंज: जिले के निचलौल ब्लॉक के ग्राम सभा पैकौली कला, कटहरी खुर्द और बीसोखोर में मनरेगा के काम में धांधली का मामला सामने आया है. इन गांवों में बिना काम पूरा हुए भुगतान करने और अनियमित तरीके से काम कराने का मामला सामने आया है. जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम डॉ उज्जवल कुमार और मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देश पर एक ग्राम पंचायत सचिव और दो ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया. वहीं इन गांवों के प्रधानों को पद से हटाने की कार्रवाई की जा रही है.

भुगतान के सापेक्ष काम नहीं
जिले के ग्राम सभा कटहरी खुर्द में हुई धांधली की जांच उपायुक्त श्रम रोजगार ने किया. जांच में पाया गया कि कन्या प्राथमिक विद्यालय बाउंड्री के निर्माण कार्य पर 2.30 लाख रुपये का भुगतान किया गया था, लेकिन भुगतान के सापेक्ष काम नहीं कराया गया है. इसी तरह नाली निर्माण कार्य के लिए 1.35 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. इसमें भी भुगतान के सापेक्ष काम नहीं हुआ है. जिसके बाद डीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी रामकिशोर वर्मा को निलंबित करते हुए निचलौल ब्लॉक से संबद्ध कर दिया. साथ ही इसकी विस्तृत जांच बृजमनगंज के बीडीओ डॉ रणजीत सिंह को सौंप दी, जो 15 दिन में आरोप पत्र तैयार करके देंगे.

इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य धांधली
जिले के पैकौली कला गांव में भी मनरेगा कार्य में अनियमितता मिली तो ग्राम पंचायत सचिव देवेंद्र यादव को डीपीआरो ने निलंबित कर दिया. इसी तरह से बीसोखोर गांव का उपायुक्त श्रम रोजगार ने जांच किया, जिसमें इंटरलॉकिंग कार्य भुगतान के सापेक्ष नहीं पाया गया. जिसके बाद डीएम डॉ उज्जवल कुमार के निर्देश पर फिर इसकी जांच पीडी डीआरडीए ने किया. पीडी की जांच में भी अनियमितता मिलने पर डीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार को निलंबित करते हुए निचलौल ब्लॉक से संबद्ध कर दिया. इसकी विस्तृत जांच कर आरोप पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी जिला अर्थ संख्याधिकारी अजय कुमार यादव को सौंप दी.

मनरेगा कार्य में धांधली
तीनों गांव में मनरेगा कार्य में धांधली मिलने पर ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात एपीओ, टीए, कंप्यूटर ऑपरेटर व लेखा सहायक की भी भूमिका सामने आने आई है, जिसके बाद एपीओ अमरनाथ, टीए सचितानन्द त्रिपाठी, कंप्यूटर ऑपरेटर माधव, लेखा सहायक दिनेश को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके अलावा इन गांव के ग्राम प्रधानों के खिलाफ भी नोट जारी कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं स्पष्टीकरण संतोषजनक न मिलने पर चार कर्मियों की भी सेवा समाप्त कर दी जाएगी और इन ग्राम प्रधानों को पदच्युत कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details