भदोही:राशन वितरण में घोटाले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, सारी सिस्टम ऑनलाइन कर दिया गया है. इलेक्ट्रॉनिक तरीके से राशन वितरण होने के बावजूद भी इस विभाग से भ्रष्टाचार दूर नहीं हो पा रहा है. जिले के ग्रामीण सुदूर इलाकों में 150 दुकानदारों ने वितरण 10 फ़ीसदी से अधिक कर दिया है. कोटेदारों के इस खेल से किस तरीके से निजात पाई जाए, इसका तरीका किसी को अभी तक नहीं सूझ रहा है.
प्रॉक्सी सिस्टम से अनाज वितरण
- 120 से ज्यादा दुकानों में 10 फ़ीसदी से ज्यादा प्रॉक्सी सिस्टम से कोटेदार कार्ड धारकों को बैगर अंगूठा लगाए राशन वितरण कर रहे हैं
- आपूर्ति विभाग प्रॉक्सी सिस्टम से अनाज वितरण करने वाले कोटेदारों पर लगाम लगाने में जुटा हुआ है.
- जनपद भर के कोटे की दुकानों पर जिला पूर्ति अधिकारी निर्देश से निरीक्षण कर निगरानी में अनाज वितरण कराया जा रहा है.
प्रॉक्सी सिस्टम में कोटेदार कर रहे खेल
- कोटे की दुकानों से की जा रही कालाबाजारी पर अंकुश लग नहीं पा रहा है.
- ई-पॉस मशीन लगने के बाद दुकानदार प्रॉक्सी सिस्टम में फर्जीवाड़ा कर रहे हैं.
- जून में डेढ़ सौ से अधिक दुकानदारों ने 10 फीसद से अधिक कार्डधारकों को बगैर अंगूठा लगाए राशन का वितरण कराया है.