उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सत्यप्रकाश मणि ने ली विधानसभा सदस्यता की शपथ - उत्तर प्रदेश विधानसभा

उत्तर प्रदेश विधानसभाध्यक्ष ने नवनिर्वाचित विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी. विधानसभाध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सत्यप्रकाश त्रिपाठी को बधाई देते हुए कहा कि वह जनता की समस्याओं के निराकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.

सत्यप्रकाश त्रिपाठी
सत्यप्रकाश त्रिपाठी

By

Published : Nov 17, 2020, 6:37 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधान भवन स्थित टण्डन हॉल में नव निर्वाचित विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी. डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी देवरिया से उपचुनाव जीते हैं.

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, विधानसभा कार्य संचालन नियमावली, स्वलिखित पुस्तक ‘हिन्द स्वराज्य का पुनर्पाठ, ‘भारत बोध’ एवं ‘संसदीय दीपिका’ के अक्टूबर अंक की प्रति भेंट की. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित सदस्य विधायक को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों और जीवन में यशस्वी हों तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, राज्य मंत्री जय प्रताप निषाद, विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details