उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बुलंदशहर में सारथी पोर्टल की साइट शुरू, बनेंगे स्थायी लाइसेंस

यूपी के बुलंदशहर के एआरटीओ कार्यालय में ठप सारथी और वाहन पोर्टल को खोल कर फिर से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. फिलहाल शासन की तरफ से लर्निंग लाइसेंस से स्थायी लाइसेंस बनाने के लिए अनुमति मिली है.

bulandshahr news
ड्राइविंग लाइसेन्स बनने का काम सशर्त हुआ शुरू.

By

Published : Jun 9, 2020, 8:45 PM IST

बुलंदशहर:कोरोना संकट की वजह से तमाम सरकारी कार्य ठप थे, जिन्हें फिर से संचालित करने की तैयारी कर ली गई है. लॉकडाउन में सारथी पोर्टल बंद होने से सभी ड्राइविग लाइसेंस संबंधी कार्य पूरी तरह से बंद हो गए थे. अब इस प्रक्रिया के तहत लर्निंग से स्थाई लाइसेंस बनाने और नवीनीकरण का कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है.

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया था, लेकिन अब सरकार व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को खोलने का फैसला लिया है. अब एआरटीओ कार्यालय में ठप सारथी और वाहन पोर्टल को भी खोल कर फिर से लर्निंग से स्थायी लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.

क्षेत्रीय उपसंभागीय परिवहन कार्यालय के आरआई हारून सैफी ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देश पर कार्य शुरू हो गया है. अब आवेदक अपना स्थायी लाइसेंस बनाने के लिए यहां आ सकते हैं. सारथी पोर्टल की साइट शुरू कर दी गई है और ऐसे में सिर्फ लर्निंग लाइसेंस से स्थायी लाइसेंस बनाने का कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details