हरदोई: हरदोई से बीजेपी सांसद रहे अंशुल वर्मा का टिकट कटने के बाद उन्होंने बगावती तेवर दिखाते हुए सपा में शामिल हो गए. सपा में शामिल होने के बाद वह साइकिल पर सवार होकर हरदोई पहुंचे. यहां उन्होंने सपाइयों से रूबरू होकर खुले मंच से भाजपा और मोदी पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी पर निशाना साधते सपा नेता अंशुल वर्मा
टिकट काटने से नाराज भाजपा के पूर्व सांसद अंशुल वर्मा के बगावती बोल समाजवादी पार्टी के आयोजन के दौरान दिखाई दिया. उन्होंने भाजपा पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि क्या चौकीदारों से ही देश चलेगा. बड़े डॉक्टर, इंजीनियर, व्यवसाय व उद्योगपतियों की देश को कोई जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने आगे कहा जब तक वे भाजपा में थे वे खुद की ही पहचान भूल गए थे.
बीजेपी के पूर्व सांसद अंशुल वर्मा कमल का साथ छोड़ने के बाद अब साइकिल पर सवार हो चुके हैं. इसी क्रम में सपा में शामिल होने के बाद वे साइकिल पर सवार होकर हरदोई सपा कार्यालय पहुंचे. यहां वह कार्यकर्ताओं और सपा नेताओं से रूबरू हुए.
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने खुद को चौकीदार बताया था इसीलिए मैनें बड़े नेताओं को नहीं बल्कि प्रदेश कार्यालय के सबसे बड़े अधिकारी एक असली चौकीदार को इस्तीफा दिया. जो कि शायद पार्टी को भाया भी नहीं. राष्ट्रवाद की भावना हर समुदाय के लोग रखते हैं. ये सिर्फ हिंदुओ में ही नहीं है बल्कि मुस्लिम, सिख ईसाई आदि के अंदर भी राष्ट्रवाद की भावना पनपती है.