उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कांग्रेस कमेटी के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने थामा बीजेपी का हाथ - up news

राजधानी लखनऊ के भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया. इसी के साथ कई पार्षदों ने भी भाजपा में शामिल होकर भाजपा का कद बढ़ाया है.

कांग्रेस कमेटी के सचिव संतोष श्रीवास्तव

By

Published : Apr 13, 2019, 3:58 PM IST

लखनऊ: यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन और वंदन करते हैं, क्योंकि यह हमारे कार्यकर्ता नहीं हमारी पार्टी के हमारे परिवार का हिस्सा हैं, यह सभी हमारे भाई हैं. हम इन सभी भाइयों का अपने परिवार में स्वागत करते हैं.

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम.

डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के बाद हमारा कद और भी ऊंचा हो रहा है, क्योंकि कांग्रेस कमेटी का जगह-जगह सूपड़ा साफ होता दिखाई दे रहा है और आगे भी हम देश के अंदर मजबूत और सशक्त सरकार बनाएंगे. इसका उदाहरण आप सभी को इस समय दिखाई दे रहा है, क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आज भाजपा परिवार में शामिल होकर हर्ष की अनुभूति कर रहे हैं.

संतोष श्रीवास्तव का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि संतोष श्रीवास्तव ने अपने अभिभाषण में कहा कि हम कांग्रेस में अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे. वह पार्टी हमारे देश के लिए सुरक्षित नहीं दिखाई दे रही थी. इसलिए आज हमने भाजपा परिवार में अपनी सदस्यता ग्रहण की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details