वाराणसी :पूरे विश्व में एक अलग पहचान बना चुकी धर्म नगरी काशी में होने वाले संकट मोचन संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह सामारोह इस बार 23 अप्रैल से शुरू होकर 28 अप्रैल तक चलेगा. संकट मोचन दरबार जहां देश-विदेश के 140 कलाकार बाबा दरबार में हाजिरी लगाएंगे.
- हर बार की तरह इस बार भी संगीत समारोह में एक प्रदर्शनी लगाई जा रही है.
- इस बार की प्रदर्शनी देश के तमाम महान संगीतकार शिरकत करेंगे.
- इस प्रदर्शनी में 20 फीट लंबा और 4 फीट चौड़ा कैनवास भक्तों के लिए रखा गया है.
- कैनवास के पास रंग और ब्रश होगा, जिससे आम कला प्रेमी भी कैनवास पर अपनी भावना अभिव्यक्ति कर सकते हैं.
- इस बार का प्रदर्शनी देश में जवानों को समर्पित होगा.