वाराणसी:अनलॉक-1 में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. हालांकि सरकार की तरफ से संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन संक्रमित मामलों के आने का सिलसिला जारी है. इसलिए संसाधनों में बढ़ोतरी की जा रही है. वहीं कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार के साथ जिला प्रशासन कंधे-कंधे मिलाकर लड़ाई में भागेदारी निभा रहा है.
ऐसे में सामाजिक संस्थान और आम लोग जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं, ताकि खुद के साथ समाज को सुरक्षित रखा जा सके. इसी क्रम में वाराणसी स्थित हरिशचंद्र पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने छात्र संघ कोषानिधि के पैसे की मदद से महाविद्यालय परिसर में एक सैनिटाइजिंग टनल मशीन लगाई, जिससे कॉलेज में आने वाले छात्र और कर्मचारी सुरक्षित रह सकें.
कोविड-19 संक्रमण से बचाने के लिए लगाई टनल मशीन
महाविद्यालय के प्रबंधक और प्राचार्य ने कहा यह मशीन वर्तमान की मांग है. अपने सीमित संसाधनों में छात्रों की भलाई एवं उनको कोविड-19 संक्रमण से बचाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन और छात्रसंघ पदाधिकारियों ने मशीन लगवाई है. इससे समाज में एक सही संदेश जाएगा तो वहीं छात्रों, कर्मचारियों को महाविद्यालय आने में संक्रमण का भय नहीं रहेगा. महाविद्यालय प्रशासन हमेशा की तरह छात्रसंघ पदाधिकारियों का महाविद्यालय हित में किए गए सहयोग की सराहना करता है.
छात्रसंघ महामंत्री अमन श्रीवास्तव ने कहा कि हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में महाविद्यालय प्रशासन और छात्र संघ के वर्तमान पदाधिकारियों की सहमति से यह टनल मशीन छात्रसंघ समारोह के धन से लगवाई गई है. इस मशीन के लगने से महाविद्यालय के लगभग 8,000 छात्र-छात्राएं, 250 के लगभग स्टाफ और बाहर से आने वाले अभिभावक सहित अन्य लोग लाभान्वित होंगे. ये छात्रसंघ की छोटी सी कोशिश है.