प्रतापगढ़: कोविड-19 की महामारी के बीच सीएचसी सांगीपुर की टीम ने बाजारवासियों से नमूने लेकर सैंपलिंग की है. टीम की ओर से लिए गए नमूने जांच के लिये भेजे गए हैं, जिससे महामारी के प्रसार स्तर का अनुमान हो सकेगा.
कोरोना वायरस: प्रतापगढ़ में सांगीपुर की मेडिकल टीम ने लिए स्थानीय लोगों के सैंपल - sangipur chc
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सांगीपुर सीएचसी की टीम ने स्थानीय लोगों के सैंपल लिए. इस सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.
मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्र सांगीपुर में डॉ. मयंक श्रीवास्तव के निर्देशन में लगी टीम ने सैकड़ों लोगों का सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिये भेजा. इससे इस महामारी के स्तर का अनुमान हो सकेगा. डॉ. मयंक ने बताया कि इस समय सबसे ज्यादा जरूरत इस बात की है कि ग्रामीण क्षेत्र में कहीं कोई संक्रमित तो नहींं हैं, इसकी जांच हो जाए.
इससे जहां यह पता चलेगा कि कोविड-19 का प्रसार कितना कम ज्यादा है. वहीं यदि कोई संक्रमित मिलता है तो समय से उसका इलाज भी हो सकेगा. उन्होंने जांच कराने के लिए और एहतियात बरतने के लिए लोगों को जागरूक भी किया.