रायबरेली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए सारा देश आक्रोशित है. लोग शहीद के परिजनों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी युवजन सभा के कार्यक्रता और पदाधिकारियों भी शहीदों के परिजनों की मदद के लिए 11 हजार रुपये एकत्र कर जिला प्रशासन को सौंपा है.
समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने शहीदों के परिजनों को भेजी आर्थिक मदद
पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए कई संगठन, नेता और अभिनेता सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने भी शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद भेजी है.
समाजवादी युवजन सभा के कार्यक्रता और पदाधिकारियों ने आपस में 11 हजार रूपए एकत्रित कर जिला प्रशासन को सौंपा है. युवजन सभा के कार्यक्रताओं जिला प्रशासन से यह रकम पुलवामा में शहीद हुए जवानों के आश्रितों को भिजवाने की अपील की है.
साथ ही समाजवादी युवजन सभा के कार्यक्रताओं ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष ने कहा कि, मोदी सरकार के साथ सभी दल है. उन्हें बदला लेना चाहिए. जरूरत पड़ी तो समाजवादी कार्यकर्ता बॉर्डर पर लड़ने के लिए भी तैयार है.