हरदोई: जिले में सपा नेताओं ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के आह्वान पत्र को जन-जन तक पहुंचाया. समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप के नेतृत्व में साइकिल से कचहरी पहुंचे. इस दौरान सपा प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर भाजपा सरकार को घेरा.
वहीं रोजगार के नाम पर लोगों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया. यही नहीं सपा नेताओं ने पीएम और सीएम केयर फंड को करप्शन फंड कहते हुए जांच की मांग की है. बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया था. इसके चलते शुक्रवार को विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप के नेतृत्व में हरदोई में पार्टी के कार्यकर्ता कचहरी परिसर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर में मौजूद लोगों को आश्वासन पत्र बांटे.
भाजपा पर लगाया छलावा करने का आरोप
इस दौरान विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि डीजल की कीमतें पेट्रोल की कीमतों से आगे निकल गई हैं. 35 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल देने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार ने लोगों के साथ छलावा किया है.