लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने रामपुर से बीजेपी के संभावित उम्मीदवार जया प्रदा को लेकर भाजपा को ललकारा है. पार्टी ने कहा कि रामपुर से नरेंद्र मोदी और अमित शाह को चुनाव लड़ लेना चाहिए. दरअसल बीजेपी ने मंगलवार को अभिनेत्री जया प्रदा को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. बीजेपी ने जया प्रदा को रामपुर सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमिक जामई ने ईटीवी भारत से कहा कि रामपुर से जब समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आजम खान चुनाव लड़ रहे हैं, तो बीजेपी को किसी राजनीतिक शख्सियत को चुनाव लड़ाना चाहिए. ऐसा लगता है कि बीजेपी ने समर्पण कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में हिम्मत है तो मोदी या शाह को चुनाव लड़ा दे.