लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कोविड कमांड सेंटर स्थापित किया है. इसके लिए नंबर भी जारी किए हैं, पर इन नंबरों पर राजधानी के मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि जिस तरह से योगी सरकार ने मरीजों की सुविधा के लिए कोविड कमांड सेंटर बनाया है. यहां पर फोन करने पर मरीजों का फोन होल्ड करा दिया जाता है. यह कर कहकर फोन काट दिया जाता है कि अभी दोबारा कॉल बैक किया जाएगा. आरोप लगाते हुए भदौरिया ने कहा कि पर ना तो कॉल आती है, मरीजों को ना तो बेड मिल रहा है, ना वेंटीलेटर मिल रहा है. ऐसे में कोविड कमांड सेंटर पूरी तरह से मरीजों की सेवा करने में नाकाम साबित हो रहा है. जब मरीजों को मदद नहीं मिल पा रही है तो इस सेंटर को चलाने का मतलब क्या है.