सपा का बड़ा फैसला, रद्द की प्रवक्ताओं की लिस्ट
2019-05-24 16:34:54
समाजवादी पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पक्ष रखने के लिए अधिकृत प्रवक्ताओं की लिस्ट रद्द कर दी.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में मिली हार के साथ ही मीडिया से भी दूरी बना ली है. पार्टी ने बृहस्पतिवार को मतगणना के शुरुआती रुझान मिलने के बाद ही अपने पार्टी प्रवक्ताओं को चैनल की डिबेट से वापस बुला लिया था. आज सपा ने एक पत्र जारी कर प्रवक्ताओं की उस सूची को रद्द कर दिया है, जिसमें पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृत प्रवक्ताओं के नाम शामिल किए गए थे.
समाजवादी पार्टी यह नहीं चाह रही है कि उसके किसी प्रवक्ता या नेता की ओर से कोई ऐसा बयान सार्वजनिक हो जो गठबंधन के साथ समाजवादी पार्टी के रिश्ते में तल्खी पैदा करें. इससे बचने के लिए समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को पार्टी प्रवक्ताओं की अधिकृत सूची को रद्द कर दिया. इसकी सूचना भी मीडिया संस्थानों को दी गई है.
- इस पत्र में पार्टी ने अपने प्रवक्ताओं से यह अपेक्षा की है कि वह किसी भी मीडिया संस्थान में पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं होंगे.
- समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को भी टीवी न्यूज चैनल के प्रतिनिधियों को प्रवेश नहीं दिया गया.
- पार्टी नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम और गठबंधन को लेकर अधिकृत बयान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से ही आएगा.
- जब तक उनकी ओर से कोई बात नहीं कही जाती है तब तक कोई दूसरा कुछ भी नहीं बोलेगा.