सुलतानपुर:कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को मुद्दा बनाते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, सपा पदाधिकारी और नेताओं ने कलेक्ट्रेट में उग्र प्रदर्शन किया. योगी सरकार के खिलाफ सड़क पर बैठकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. इस दौरान जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादवबोले पुलिसकर्मियों को मारने वाले बदमाशों पर 60 मुकदमे हैं, फिर भी योगी सरकार का उन्हें संरक्षण प्राप्त है. प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
बैनर पोस्टर लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप संडा, अरुण वर्मा, अबरार अहमद और पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान, जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. डाकघर चौराहे से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने से कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर सड़क पर बैठकर कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.