उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कानपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सद्बुद्धि के लिए किया हवन - petrol diesel rate increased in kanpur

कोरोना संकट के बीच तकरीबन 20 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके खिलाफ अब समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को कानपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने गंगा तट पर भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन किया.

kanpur news
भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए सपाइयों ने किया हवन.

By

Published : Jun 26, 2020, 9:01 PM IST

कानपुर: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा होने से आम आदमी की जेब पर बोझ पड़ रहा है. वहीं सरकार को घेरने के लिए सपा कार्यकर्ता रोज प्रदर्शन कर रहे हैं. कानपुर के गंगा तट पर सपा युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने पीएम, सीएम और पेट्रोलियम मंत्री की सद्बुद्धि के लिए हवन किया. हवन के बाद कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल के दाम कम करने की मांग की.

आम आदमी पर महंगाई की मार

कोरोना संकट के बीच भारत में पिछले 20 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ अब राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. हालांकि कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है. वहीं तमाम राजनीतिक पार्टियों के साथ समाजवादी पार्टी भी पेट्रोल-डीजल के दामों के बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार वृद्धि का सिलसिला जारी.
शुक्रवार को कानपुर के गंगा तट पर भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने हवन किया. सपा युवजन सभा के लोगों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर सरकार को दोषी मानते हुए उनकी सद्बुद्धि के लिए हवन किया है.

सपा युवजन सभा के अध्यक्ष बंटी सेंगर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की सद्बुद्धि के लिए गंगा तट पर हवन किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोग आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं, ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई, जिससे किसान सहित हर वर्ग के लोग परेशान हैं. इसका सीधा असर जनता पर पड़ रहा है. प्रधानमंत्री ने अपने आपको गंगा का बेटा कहा था, इसलिए गंगा के तट पर उनकी सद्बुद्धि के लिए हवन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details