लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को घेरने की रणिनीत जमीनी स्तर पर तैयार करना शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में 'समाजवादी पार्टी का आह्वान' अपील जारी करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह राज्य और केंद्र की भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करें.
अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से की अपील, बीजेपी की जनविरोधी नीतियों का करें पर्दाफाश - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि वह भाजपा की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करें.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में किसान लूटे जा रहे हैं और मजदूर भूखे मर रहे हैं. बेरोजगारी चरम सीमा पर है. नौकरी के नाम पर युवकों को धोखा दिया जा रहा है और बड़े उद्यमी किसानों की तरह आत्महत्या करने पर मजबूर हैं. भाजपा सरकार जनता का भरोसा तोड़ने का काम कर रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के बाद जनहित का कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया है. सपा का लक्ष्य भाजपा सरकार को 2022 के चुनाव में सत्ता से बेदखल करना है. भाजपा की केंद्र सरकार ने देश को आर्थिक अराजकता, मंदी और अपराध की दिशा में ढकेला है, इसलिये हमारा मुख्य लक्ष्य उत्तरप्रदेश में कुशासन का पर्याय बन गई भाजपा सरकार को 2022 के चुनाव में सत्ता से बेदखल करना है. अखिलेश यादव ने कहा कि आर्थिक सामाजिक और गैर बराबरी समेत सभी किस्म की विषमताओं के विरुद्ध संघर्षरत रहना है.