बलिया:बलिया के बैरिया इलाके में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एनएच-31 पर हुए गड्ढों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सपाइयों ने जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान दिलाने के लिए गड्ढे भरे पानी में धान की रोपाई की.
पूर्वांचल में प्री मानसून बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत ली है. वही सड़कों पर गड्ढों में पानी भर जाने से यह दुर्घटनाओं को दावत भी दे रहे हैं. गाजीपुर से हाजीपुर एनएच-31 बलिया होकर गुजरता है, लेकिन यहां बेलहरी से मांझी तक करीब 25 किलोमीटर की सड़क खस्ताहाल हो चुकी है. इसको ठीक कराने के लिए कई बार ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
रविवार को कार्यकर्ताओं ने पानी भरे गड्ढे में धान रोपकर अनोखा प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने जिले के भाजपा सांसद और क्षेत्र के भाजपा विधायक पर सड़क की ओर ध्यान न देने का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी नेशनल हाईवे का बहुत बुरा हाल है. बेलहरी से मांझी तक 25 किलोमीटर की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. बरसात के समय में इसमें पानी भर जाने से आएदिन दुर्घटनाएं होती हैं. गत वर्ष में युवाओं ने इस बात को लेकर आंदोलन किया था, लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई.
बलिया: सपाइयों ने धान की रोपाई कर किया विरोध प्रदर्शन - एनएच-31
बलिया में रविवार को सपा के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे-31 पर हुए गड्ढों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सपाइयों ने कहा कि अगर सड़क नहीं बनी तो बारिश के मौसम में इन्हीं गड्ढों में मछली पालन करेंगे.
सपा कार्यकर्ताओं ने धान की रोपाई कर किया विरोध प्रदर्शन.
केंद्र में भाजपा सरकार को 6 साल हो गए हैं. चुनाव के दौरान केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस सड़क को फोरलेन करने का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो सपा कार्यकर्ता बरसात के मौसम में इन्हीं गड्ढों में मछली पालन करेंगे.
-ओमप्रकाश यादव, वरिष्ठ नेता, सपा