वाराणसी: भारत और चीन के संबंधों में तल्खी के बीच एलएसी पर तनातनी जारी है. वहीं भारत सरकार ने चाइना के 59 ऐप्स के इस्तेमाल पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया है. जिले के पार्लर और सैलून चलाने वाले लोगों ने भी पूरी तरीके से चाइना उपकरण और सामान का बहिष्कार कर दिया है.
चाइना की हरकतों से सरकार हो या आम इंसान सभी की नाराजगी जाहिर तौर पर देखने को मिल रही है. वहीं भारतीय नागरिक भी चाइनीज सामान का इस्तेमाल करने से बचते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा वाराणसी जिले के एक मॉल में नामचीन ब्रांड के पार्लर में देखने को मिला, जहां न सिर्फ चाइनीस कैची और ब्यूटी के इस्तेमाल में आने वाले सामान के उपयोग पर रोक लगा दी गई है. बल्कि भारतीय उत्पादों के लिए वॉलिंटियर की भी भूमिका निभाई जा रही है.