उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

नोएडा में बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर नकदी और मोबाइल लूटा - up

नोएडा के थाना फेस-2 के सेक्टर-80 में बदमाशों ने सेल्समैन को गोली मार दी. वहीं गोली मारने के बाद सेल्समैन से नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नोएडा

By

Published : Apr 10, 2019, 8:45 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में चुनावों को लेकर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात हैं. इसके बावजूद जिले में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं. नोएडा के थाना फेस-2 के सेक्टर-80 में बदमाशों ने एक सेल्समैन को गोली मारकर उससे नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए.

नोएडा में बदमाशों ने सेल्समैन को मारी गोली.

लूट के बाद फरार हुए बदमाश

नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-80 डी पार्क के पास बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने एक कंपनी के एक सेल्समैन को गोली मारकर घायल कर दिया. बदमाश सेल्समैन से कलेक्शन के 35 हजार रुपये और लगभग 15 मोबाइल सहित अन्य चीजें लूटकर फरार हो गए.

घायल सेल्समैन को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है. सेल्समैन का नाम विमल सिंह उर्फ बंटी है, जो नोएडा के थाना- 49 क्षेत्र के सोरखा में रहता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details