सहारनपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में बच्चों में फैले 'चमकी बुखार' का असर इस सीजन के पसंदीदा फल लीची पर भी पड़ने लगा है. बताया जा रहा है कि मार्केट में इस प्रकार की अफवाह फैली है कि इस बुखार का कारण लीची है. इस फल में ही एक प्रकार का वायरस है, जिससे बच्चों को चमकी बुखार हो रहा है.
चमकी बुखार की दहशत से लोगों ने लीची खरीदना बंद कर दिया है. लीची की ब्रिकी न होने से लीची विक्रेता को काफी नुकसान हो रहा है. जिले में लीची की मांग धड़ाम हो गई है. आलम ये है कि बाजार में लीची के दाम 100 से घटकर 50 रुपये पहुंच गए हैं.
'चमकी बुखार' की दहशत से लीची की मांग में आई गिरावट
- बिहार के मुजफ्फरपुर में 'चमकी बुखार' से सैकड़ों बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं.
- बच्चों की मौत के कारण लीची पर विवाद पैदा हो गया है.
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
- इस वीडियो में चमकी बुखार की वजह लीची को बताया जा रहा है.
- वीडियो में बताया जा रहा है कि लीची में कीड़े मिल रहे हैं.
- इसके कारण लीची के सेवन से बच्चे चमकी बुखार की चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं.
- इसी अफवाह के चलते लोगों ने लीची खरीदनी बंद कर दी है.
- देवबंद नगर में भी चमकी की दहशत साफ दिखाई दे रही है.
- सभी लीची विक्रेता इस अफवाह से हैरान हैं.