मथुराःकोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शासन और प्रशासन तमाम तरह की कोशिशें कर रहा है. वहीं इस महामारी से बचने के लिए लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. इन दिनों खादी ग्रामोद्योग के खादी के मास्क भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. शहर के गांधी आश्रम में मास्क की बिक्री बढ़ने लगी है. हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग यहां मास्क खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं.
मथुराः लोगों को लुभा रहे खादी के रंग बिरंगे मास्क - गांधी आश्रम में मास्क की बिक्री
कोरोना से बचाव के लिए शासन लगातार लोगों से मास्क का प्रयोग करने की अपील कर रहा है. उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित खादी ग्राम उद्योग में खादी के मास्क की बिक्री गांधी आश्रम में बढ़ने लगी हैं. ये रंग बिरंगे मास्क लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.
खादी के रंग बिरंगे मास्क की मांग
कोरोना के मद्देनजर शासन लगातार लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहा है. वहीं अब गलवान घाटी पर हुई झड़प के बाद लोग चाइना के सामान का बहिष्कार करने लगे है. 'विदेशी भगाओ स्वदेशी अपनाओ' का नारा लगाए जाने के बाद अब जिले में खादी के मास्क की बिक्री बढ़ गयी है. जिले में गांधी आश्रम खादी भंडार के चार स्टोर है और सभी स्टोरों पर खादी के बने हुए मास्क की बिक्री लगातार बढ़ रही है. वहीं यह मास्क दूसरे मास्क की अपेक्षा मात्र बीस रुपये के हिसाब से बिक रहे है.
गांधी आश्रम खादी भंडार के मैनेजर व्यास दुबे ने बताया खादी भंडार में कॉटन के बने हुए मास्क लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. हर रोज एक स्टोर से पचास साठ मास्क की बिक्री होती है. मास्क की कीमत बीस रुपये रखी गई है. इस दौरान ग्राहक अपने कपड़ों से मैचिंग मास्क खरीद रहे हैं.