उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सहारनपुर : एसएसपी ने दिए सख्ती बरतने के निर्देश, लोगों को दी ये नसीहत

सहारनपुर में त्योहारों के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश एसएसपी ने दिए हैं. उन्होंने बाजार में भीड़-भाड़ को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने और मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की. इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिए.

By

Published : Nov 9, 2020, 4:24 PM IST

बैठक करते एसएसपी
बैठक करते एसएसपी

सहारनपुर : आगामी त्योहार के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा. साथ ही त्योहार को लेकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के भी आदेश दिए.

बैठक करते एसएसपी

त्योहार के मद्देनजर ढिलाई न बरतें

त्योेहारों को लेकर पुलिस और प्रशासन तैयारियां कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि त्योहार के मद्देनजर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. दीपावली, भैया दूज और गोवर्धन पूजा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर और क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में समय-समय पर पैदल गश्त करते रहें, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दें. संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी कराएं.

मास्क लगाकर ही निकलें लोग

प्रशासन ने नगरवासियों को मास्क पहनने की हिदायत दी है. अधिकारियों का कहना है कि कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क के घर से बाहर न निकले. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करे. दीपावली को लेकर बाजारों में भीड़ न लगाएं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details