सहारनपुरः जिले के देवबन्द नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में 11 जून से पॉलिथीन व डिस्पोजल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा.
सहारनपुर नगर पालिका ने चलाया पॉलिथीन चेकिंग अभियान - Saharanpur municipality launched polythene checking campaign
नगर में पॉलिथीन व डिस्पोजल चेकिंग अभियान की शुरुआत बस स्टैंड रोड नीले गेट से प्रारंभ होकर टांकान बाजार, ढाबा चौक, एमबीडी चौक, रेलवे रोड पर समाप्त हुई. अभियान से नगर के दुकानदारों में दिनभर हड़कंप मच रहा.
नगर पालिका ने चलाया पॉलिथीन चेकिंग अभियान
क्या है पूरा मामला
- नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में पॉलिथीन व डिस्पोजल चेकिंग अभियान चलाया गया.
- बाजार में दुकानों से काफी मात्रा में पॉलीथिन,डिस्पोजल व प्लास्टिक कैरी बैग मिले हैं.
- जिन भी दुकानदारों के पास से पॉलिथीन व डिस्पोजल ग्लास बरामद किया गया है उनसे जुर्माना वसूल के साथ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
- नगर पालिका परिषद द्वारा चलाये गये इस अभियान से नगर में दिनभर हड़कंप मचा रहा.
- चेकिंग की सूचना मिलते ही कुछ पॉलिथीन विक्रेता अपनी-अपनी दुकानें बंद करके गायब हो गए.
चेकिग के दौरान दुकानों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन व डिस्पोजल ग्लास बरामद किए गए है. जिन दुकानों से यह सामान मिला है उनसे जुर्माना वसूलने के साथ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.
-विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी