सहारनपुर: देवबन्द नगर के सबसे व्यस्त मार्ग रेलवे रोड पर पुलिस चौकी पास कई साल पहले एक फ्रीजर लगाया गया था. यह फ्रीजर लगभग डेढ़ साल से बंद पड़ा था. गर्मी बढ़ने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को इसकी जरूरत पड़ने लगी. काफी शिकायतों के बाद जब विभाग ने इसे ठीक नहीं कराया तो हमने इस बात को उठाया. फ्रीजर ठीक न होने की शिकायत पर संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा था. इसके बाद इस परेशानी को ईटीवी भारत ने उठाया.
खबर का असर: सहारनपुर में कई साल से बंद पड़ा फ्रीजर हुआ चालू - बंद फ्रीजर को चालू कराया गया
सहारनपुर में ईटीवी की खबर का असर हुआ है. देवबन्द नगर के पास कई साल पहले एक फ्रीजर लगाया गया था. यह फ्रीजर लगभग डेढ़ साल से बंद पड़ा था. इसके बाद इस परेशानी को ईटीवी भारत ने उठाया. इसके बाद बंद पड़े फ्रीजर को चालू कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला:
अतिव्यस्तम मार्ग रेलवे रोड पर पुलिस चौकी के निकट कई वर्षों पहले फ्रीजर लगाया गया था.
यह फ्रीजर लगभग डेढ़ वर्षों से बंद पड़ा था.
कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इसकी सुध नहीं ले रहा था.
ईटीवी भारत ने मंगलवार को इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था.
खबर का हुआ असर:
नगर पालिका परिषद देवबन्द के चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी व अधशासी अधिकारी विनोद कुमार ने संबंधित कर्मचारियों को मौके पर पहुंचकर समस्या को हल करने के आदेश दिए थे. मंगलवार शाम तक कर्मचारियों ने काफी समय से बंद पड़े फ्रीजर को चालू कर दिया. फ्रीजर के चालू होते ही स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई.