उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जीत के बाद गाजियाबाद पहुंची साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, दूधेश्वर नाथ मंदिर में टेका मत्था

By

Published : May 29, 2019, 9:09 PM IST

जीत के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंची. इस दौरान उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. वहीं मंदिर के महंत नारायण गिरी भी उनके साथ मौजूद रहे.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: भोपाल में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मंगलवार को गाजियाबाद पहुंची. यहां उन्होंने दूधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोले नाथ के दर्शन किए. बताया जा रहा है कि साध्वी ने मन्नत मांगी थी कि जब वह भोपाल से लोकसभा चुनाव जीत जाएंगी तो वह यहां मत्था टेकने आएंगी.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव जीतने की मांगी थी मन्नत.
  • दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचने से पहले भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सबसे पहले गाजियाबाद के राजनगर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गई.
  • यहां पर उन्होंने अपने बारे में लोगों को विस्तार से बहुत कुछ बताया.
  • उन्होंने कहा कि एक संन्यासी भगवान के बताए रास्ते पर चलता है.
  • हाल के दिनों में मीडिया ने उन्हें नेगेटिव दिखाया, लेकिन समय बीतने के साथ उसका पॉजिटिव असर सामने आया.
  • साध्वी ने कहा कि उन्हें काफी टॉर्चर किया गया, लेकिन सच्चाई सबके सामने हैं. मैं ये सोचती हूं कि मेरे अलावा कोई और होता तो उसका क्या होता.
  • वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंची.
  • यहां पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.
  • इस दौरान मंदिर के महंत नारायण गिरी भी उनके साथ मौजूद रहे.

हालांकि मंदिर से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात नहीं की, लेकिन बताया यह जा रहा है कि साध्वी ने मन्नत मांगी थी कि अगर वह लोकसभा चुनाव जीत जाएंगी तो गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में भोले शंकर के द्वार पर आएंगी और इसलिए वह गाजियाबाद पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details