उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गांव-गांव में बनाया जाए वैक्सीनेशन सेंटर : सभाजीत सिंह - sabhajeet singh aap leader

लखनऊ में आप के प्रदेश अध्यक्ष सभापति सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की वजह से गांवों तक कोरोना फैल गया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 13, 2021, 4:38 PM IST

लखनऊ : जिले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने गुरूवार को उत्तर प्रदेश के सभी गांवों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने की मांग की. कहा कि इससे ग्रामीण आबादी का वैक्सीनेशन कराकर गांवों में कोरोना को फैलने से रोका जा सकेगा. उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को खत्म करने की की मांग की.

यह भी पढ़ें:पुलिस चौकी के सामने हो रहा लॉकडाउन का उल्लंघन, नहीं हो रही कार्रवाई


जिला मुख्यालय आने से भी डर रहा है गांव का आदमी

सभाजीत सिंह ने कहा कि महामारी का प्रकोप इतना बढ़ चुका है कि गांव का आदमी जिला मुख्यालय तक आने में डर रहा है. गांव की बड़ी आबादी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में असमर्थ है. गांव-गांव में वैक्सीनेशन सेंटर होने से जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लगाई जा सकेगी.

पंचायत चुनावों ने गांव तक पहुंचाया कोरोना

सभाजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव कराने के सरकार के निर्णय का खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है. कोरोना गांव-गांव तक पहुंच गया है. लोगों को संकट से उबारने की जगह सरकार लोगों की जान को जोखिम में डाल रही है.

आक्सीमीटर और पीपीई किट खरीद में हुआ घोटाला

सभाजीत सिंह ने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने ऑक्सीमीटर और पीपीई किट खरीद में जमकर घोटाला किया है. ताजा घोटाला बीटीएम की खरीद में सामने आया है.

शराब की दुकानें खोलने का निर्णय अदूरदर्शिता पूर्ण

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब पूरी दुनिया के विशेषज्ञ महामारी पर अंकुश लगाने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन को जरूरी बता रहे हैं, तब योगी सरकार शराब की दुकानें खोलकर अपना खजाना भर रही है.

भाजपा को वोट देने की सजा जनता को दे रहे हैं योगी

सभाजीत सिंह ने मुख्यमंत्री से पूछा कि जनता को किस अपराध की सजा दी जा रही है? क्या यही अपराध है कि जनता ने वोट देकर आपको सत्ता के शीर्ष पर बैठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details