उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

6 दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंची सांसद हेमा मालिनी, मुलायम सिंह के बयान को बताई बीजेपी की उपलब्धि - hem malini

संसद में मुलायम सिंह द्वारा पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनने को लेकर बयान देने के बाद देश की सभी राजनीतिक पार्टियों में खलबली मच गई है. वहीं बीजेपी इस बयान को अपने लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में ले रही है.

6 दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंची सांसद हेमा मालिनी.

By

Published : Feb 14, 2019, 11:34 PM IST

मथुरा : सांसद मथुरा हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में 6 दिवसीय दौरे पर पहुंची, इस दौरान हेमा मालिनी ने विकास कार्यों पर चर्चा की साथ ही जनता की समस्याओं की भी जनसुनवाई की. एक निजी होटल में सांसद हेमा मालिनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की मुलायम सिंह द्वारा पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनने को लेकर कही गई बात उनके लिए बहुत गर्व की बात है.

6 दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंची सांसद हेमा मालिनी.

दरअसल, बीते दिन संसद में मुलायम सिंह द्वारा पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनने के बयान को लेकर जहां सारे विपक्षियों में खलबली मच गई है. वहीं भाजपा ने इसे अपने लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा है. इसी बयान पर फिल्म अभिनेत्री व मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने गुरूवार को कहा कि मुलायम सिंह द्वारा पीएम को दोबारा पीएम बनने की बात कहना बीजेपी के लिए बहुत गर्व की बात है, जब दूसरी पार्टी के लोग पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनने की बात कहते हैं बहुत अच्छा लगता है, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सारे विपक्षी पार्टी के लोग भी यही कहेंगे. वहीं जब उनसे प्रियंका के रोड शो के बारे में पूछा तो उन्होंने प्रियंका के रोड शो को लेकर भी कहा कि बहुत अच्छा रोड शो था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details