उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पक्षी विहार महोत्सव को डीएम ने दी नई सौगात, 70 हजार मेहमान पक्षियों का किया स्वागत

हरदोई के डीएम पुलकित खरे ने इस बार दूसरे पक्षी विहार महोत्सव की शुरुआत की. दो दिनों के इस महोत्सव से लोगों को इस पक्षी विहार के महत्व को जानने का और तरह-तरह के पक्षियों को देखने का मौका मिला.

By

Published : Feb 9, 2019, 10:19 AM IST

हरदोई : शहर के सांडी इलाके की दहर झील में करीब दो सैकड़ा प्रजातियों के करीब 70 हजार पक्षी ठंड में देश-विदेश से मेहमान बन कर आते हैं. दो वर्ष पहले यहां के महत्व से लोग वाकिफ नहीं थे, लेकिन हरदोई डीएम पुलकित खरे ने इस बार दूसरे पक्षी विहार महोत्सव की शुरुआत कर यहां के महत्व को बरकार रखने का काम किया है.

डीएम पुलकित खरे ने किया पक्षी विहार का उद्घाटन.

इस दौरान इस महोत्सव में तमाम रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी शिक्षा विभाग हरदोई के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा की गई. इस महोत्सव के माध्यम से लोगों को पक्षी विहार के महत्व को जानने का और तरह-तरह के पक्षियों को देखने का मौका मिला. इसी के साथ अब हरदोई के इस पक्षी विहार को विकास की एक नई सौगात भी डीएम ने दी है.


हरदोई के सांडी इलाके में मौजूद सांडी पक्षी विहार में इस बार होने वाले दूसरे महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को डीएम पुलकित खरे ने डीप प्रज्वल्लित कर और शंति के दूत कबूतर व गुब्बारे छोड़कर किया. इस दौरान उन्होंने जनपद की धरोहरों को याद रखने व उनके विकास में योगदान देने की सलाह दी.


उन्होंने कहा कि पशु-पक्षी और पेड़-पौधे प्रकृति की देन है. पर्यावरण को बेहतर करने में इनका अहम योगदान रहता है. इसी लिए इनका संरक्षण करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. इस आयोजन में जिले के परिषदीय विद्यालय के बच्चों की अहम भूमिका रही. इनके द्वारा यहां तमाम तरह के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ.


डीएम ने जानकारी दी कि यहां 70 हजार से अधिक देश-विदेश से पक्षी आये हैं, जिनके बारे में जानकर हम पर्यावरण के प्रति अपनी संवेदना को बढ़ा सकते हैं. उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को भी यहां लाएं और प्रकृति को जाने व महोत्सव का लुफ्त उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details