लखनऊः पूरे प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन न मिलने के कारण बड़ी संख्या में मरीजों की मौत हो रही है. सरकार भले ही ऑक्सीजन की आपूर्ति के तमाम दावे कर रही है. बावजूद उसके बड़ी संख्या में मरीज अस्पतालों में बेड ना मिलने और ऑक्सीजन न मिलने के कारण मौत के मुंह में समा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. यह कोई पहला वाकया नहीं है. इससे पूर्व भी प्रदेश कई विधायकों और मंत्रियों ने राज्य में चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अपनी विधायक निधि से फंड जारी किया है.
प्रतापगढ़ जिला अधिकारी को लिखा पत्र
प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विधानसभा पट्टी के राजकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए एक करोड़ रुपये के बजट खर्च करने का पत्र लिखा है. इससे इस महामारी में लोगों को समुचित चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.