उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने मरीजों की मदद के लिए दिए एक करोड़ - मंत्री राजेंद्र प्रताप

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा. ऐसे में प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने अपनी विधायक निधि से कोविड-19 मरीजों की मदद के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.

ग्रामीण विकास मंत्री मोती सिंह.
ग्रामीण विकास मंत्री मोती सिंह.

By

Published : Apr 28, 2021, 2:49 AM IST

लखनऊः पूरे प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन न मिलने के कारण बड़ी संख्या में मरीजों की मौत हो रही है. सरकार भले ही ऑक्सीजन की आपूर्ति के तमाम दावे कर रही है. बावजूद उसके बड़ी संख्या में मरीज अस्पतालों में बेड ना मिलने और ऑक्सीजन न मिलने के कारण मौत के मुंह में समा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. यह कोई पहला वाकया नहीं है. इससे पूर्व भी प्रदेश कई विधायकों और मंत्रियों ने राज्य में चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अपनी विधायक निधि से फंड जारी किया है.

प्रतापगढ़ जिला अधिकारी को लिखा पत्र

प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विधानसभा पट्टी के राजकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए एक करोड़ रुपये के बजट खर्च करने का पत्र लिखा है. इससे इस महामारी में लोगों को समुचित चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.

इसे भी पढ़ें-KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप

लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे मुख्यमंत्री

यूपी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर दिशा निर्देश दे रहे हैं. जिससे प्रदेश की जनता को चिकित्सीय असुविधा का सामना न करना पड़े. हालांकि प्रदेश सरकार भले ऑक्सीजन आपूर्ति की बात कर रही है. लेकिन, अभी भी प्रदेश में ऑक्सीजन का अभाव है, इसके कारण बड़ी संख्या में मरीजों की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो रही है.

बताते चलें कि प्रदेश के सभी जनपदों में ऑक्सीजन का संकट चल रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने जिस तरह से एक करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने को पत्र लिखा है. निश्चित रूप से सराहनीय पहल है और इससे और मंत्रियों को सीख लेने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details