उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आजम खान का बयान बहुत ही शर्मनाक हैं, उन्हें महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए- रूबी प्रसाद - आजम खान

प्रसपा प्रत्याशी रूबी प्रसाद ने आजम खान द्वारा बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा पर दिए गए अभद्र बयान पर कहा कि मैं भी एक महिला जनप्रतिनिधि हूं. मुझे बड़े दु:ख के साथ कहना पड़ रहा है कि सपा के इतने बड़े नेता का इस तरह से एक महिला के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करना बहुत बड़ी शर्मनाक घटना है.

रूबी प्रसाद

By

Published : Apr 16, 2019, 8:34 AM IST

सोनभद्र : प्रगीतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की महिला प्रत्याशी और पूर्व विधायक रूबी प्रसाद ने आजम खान के बयान पर कहा कि एक वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता का इस तरह से महिला के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करना बहुत ही शर्मनाक घटना है. उन्होंने कहा कि यह हम सभी महिलाओं के लिए अपमान जनक शब्द है. वह सपा के वरिष्ठनेता हैं उन्हें महिलाओं से मांफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह एक महिला का अपमान नहीं बल्कि सम्पूर्ण महिलाओं का अपमान हैं.

आजम खान के बयान पर बोलीं प्रसपा प्रत्याशी रूबी प्रसाद.
  • सोनभद्र राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से प्रगीतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की रूबी प्रसाद प्रत्याशी घोषित की गई हैं.
  • वहीं रामपुर लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को प्रत्याशी बनाया गया हैं.
  • बीजेपी से रामपुर लोकसभा सीट की उम्मीदवार जयाप्रदा हैं.

पूर्व विधायक रूबी प्रसाद ने आजम खान द्वारा बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा पर दिए गए अभद्र बयान पर कहा कि सपा की ओछी मानसिकता का परिचय है. इसके साथ ही कहा कि अगर सपा महिलाओं के सम्मान की बात करती तो गोंडा के प्रत्याशी उस तरह महिलाओं के खिलाफ दिए गए सार्वजनिक बयान का समर्थन नहीं करते. उन्होंने कहा कि यह हम सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्द है. यह एक महिला का अपमान नहीं है सम्पूर्ण महिला जगत का अपमान है.


रूबी प्रसाद से पूछा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मंच पर थे उनका इस बयान पर कुछ नहीं बोलना इस पर आपका क्या कहना है तो उन्होंने बताया कि मुझे यह कहने में गुरेज नहीं की महिलाओं के सम्मान की बात करते है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री रहे हैं उसके बावजूद उनके सामने इस तरह का बयान देना ओछी मानसिकता का परिचय कही न कही नजर आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details