लखनऊ: सरोजनी नगर स्थित आरटीओ दफ्तर और निबंधन रजिस्ट्री कार्यालय रविवार को छुट्टी के बावजूद खुला रहा. यहां सामान्य दिनों की तरह नए वाहनों के पंजीकरण संग स्कूली व कमर्शल वाहनों के टैक्स भी जमा हुए लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े काम नहीं हुए. आरटीओ ने बताया कि डीलरों को 31 मार्च तक बेचे गए वाहनों का टैक्स रविवार तक जमा करने को कहा गया है. इसी कारण उनकी सुविधा के लिए रविवार को भी दफ्तर खुला रहा.
अवकाश के दिन कार्यालय में वाहनों का पंजीयन व टैक्स आदि कामों को लेकर जहां सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे. वहीं उप परिवहन आयुक्त परीक्षेत्र अनिल कुमार मिश्रा सारा दिन काम की निगरानी करते रहे. आज रात 12 बजे तक डीलर अपने कार्यालयों में नए वाहनों की रजिस्ट्रेशन फीस काटेंगे. इसकी निगरानी विभाग देर रात तक करेगा.
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पंजीयन व टैक्स के मद में आज कार्यालय को लगभग 13,00,000 लाख रुपए का नगद राजस्व मिला. वहीं देर रात तक डीलरों से कई लाख का राजस्व मिलेगा.